Jahangirpuri News Live: जहांगीरपुरी हिंसा मामले में आरोपी सलीम और अंसार की बढ़ी पुलिस कस्टडी, गुल्ली को भी नहीं मिली राहत

Jahangirpuri News Live: जहांगीरपुरी हिंसा मामले में आरोपी सलीम और अंसार की बढ़ी पुलिस कस्टडी, गुल्ली को भी नहीं मिली राहत #Bulldozer


Jahangirpuri में Bulldozer से तोड़फोड़ के बीच बच्चा बोला- इससे हमारा घर चलता है।


Jahangirpur में Bulldozer कहर जारी Or Action जारी, तोडा गया जमा मस्जिद का gate | Bulldozer in Delhi


News One 

हनुमान जयंती पर हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद जहांगीरपुरी में अवैध कब्जों पर एमसीडी के चल रहे बुलडोजर पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक तो लगा दी है। लेकिन बीजेपी और कांग्रेस पार्टी एक दूसरे से भिड़ गई है। राहुल गांधी ने जहां बीजेपी पर निशाना साधा वहीं, बीजेपी ने कांग्रेस से लेकर आप को कटघरे में खड़ा कर दिया। गौरतलब है कि जहांगीरपुरी अतिक्रमण हटाओ अभियान पर कोर्ट ने स्टेट्स को बनाए रखने का आदेश दिया है। जानिए अतिक्रमण हटाओ अभियान से जुड़ा हर अपडेट....


जहांगीरपुरी में अवैध भवनों को गिराने के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक तो लगा दी है। लेकिन बीजेपी और कांग्रेस पार्टी एक दूसरे से भिड़ गई है। राहुल गांधी ने जहां बीजेपी पर निशाना साधा वहीं, बीजेपी ने कांग्रेस से लेकर आप को कटघरे में खड़ा कर दिया। गौरतलब है कि जहांगीरपुरी अतिक्रमण हटाओ अभियान पर कोर्ट ने स्टेट्स को बनाए रखने का आदेश दिया है। जानिए अतिक्रमण हटाओ अभियान से जुड़ा हर अपडेट....

जहांगीरपुरी में अवैध भवनों को गिराने के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक तो लगा दी है लेकिन यहां सियासत गर्म हो गई है। बुधवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि BJP ने अराजकता का माहौल बना रखा है। वह हर तरफ़ गुंडाई और लफंगाई का नाम बन गई है। अगर ये गुंडागर्दी और लफंगाई को बंद करना है तो इसका सरल तरीका है कि भाजपा के मुख्यालय में बुलडोज़र चला दो, लफंगों के मुख्यालयों में अपने आप बुलडोज़र चल जाएगा। सिसोदिया ने आगे कहा कि पिछले आठ साल में भाजपा ने पूरे देश में बांग्लादेशियों और रोहिंग्या को पनाह दी हैं। भाजपा इसका हिसाब दे कि उन्होंने बांग्लादेशियों और रोहिंग्या को कहां-कहां बसाया हैं? और कितनी संख्या में बसाया हैं? ये रोहिंग्या को बसाते हैं, फिर स्क्रिप्ट के साथ ये अपने लोगों को वहां लेजाकर उनके साथ गुंडई करते हैं। जहां-जहां इन्होंने रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को बसाया हैं, वहीं पर ये लोग झगड़ा कराते हैं।

 

अदालत राज्यों को आदेश दे कि कोर्ट की अनुमति के बिना किसी के घर या दुकान को ध्वस्त ना किया जाए। उत्तर प्रदेश में बुलडोजर की राजनीति पहले से ही चल रही है और अब दूसरे राज्यों में भी शुरू हो गई है।

उधर, वृंदा कारत ने जहांगीरपुरी में कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सुबह 10:45 पर अतिक्रमण विरोधी अभियान पर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया था। लेकिन बुलडोजर यहां कानून की धज्जियां उड़ा रहा है और सुप्रीम कोर्ट के आदेश की धज्जियां उड़ा रहा है, मैं उसे रोकने यहां आई हूं। कुछ देर में NDMC तक सुप्रीम कोर्ट के आदेश की कॉपी पहुंच चुकी थी। इसके बाद वृंदा ने कहा कि जहांगीरपुरी के लोगों से मैं इतना ही कहूंगी कि सभी लोग सद्भाव और शांति बनाए रखें, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक यहां बुलडोजर रुक चुका है। सुप्रीम कोर्ट के अगले आदेश का इंतजार करें।

Provide by - NBT नवभारत Times 

कपिल सिब्बल और दुष्यंत दवे ने कोर्ट में रखा पक्ष

कांग्रेस के दिग्गज नेता और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल और वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत दवे ने जहांगीरपुरी में बुलडोजर चलाए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पक्ष रखा। वे जमीयत उलेमा-ए हिंद की तरफ से कोर्ट में पेश हुए। आज चीफ जस्टिस एनवी रमण की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष वरिष्ठ वकील दुष्यंत दवे ने दलील रखी। उन्होंने कहा कि आपकी ओर से फौरन हस्तक्षेप की जरूरत है। जहांगीरपुरी इलाके में पूरी तरह से असंवैधानिक और गैरकानूनी विध्वंस की कार्रवाई का आदेश दिया गया है। दवे ने कहा कि कोई नोटिस नहीं दिया गया। CJI ने यथास्थिति का आदेश देते हुए कल उचित पीठ के समक्ष सुनवाई की बात कही। इसके बाद वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने भी चीफ जस्टिस से कहा कि एक और याचिका पूरे देश को लेकर है, उसे साथ में शामिल कर लिया जाए। CJI ने इसे स्वीकार कर लिया। दुष्यंत दवे सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट में उन्होंने तीन कृषि कानूनों की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने के लिए दायर की गई याचिकाओं में किसान यूनियनों का प्रतिनिधित्व किया था।

हिंदुस्तान का कानून यह कहता है कि किसी ने अगर पत्थरबाजी की भी हो तो किसी का घर नहीं गिरा सकते, उसे सजा दे सकते हैं। दुष्यंत दवे ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि 2 बजे से बुलडोजर चलने थे लेकिन जब उन्हें पता चला कि ये लोग सुप्रीम कोर्ट जाएंगे तो सुबह 9 बजे ही कार्रवाई शुरू कर दी। चीफ जस्टिस ने कहा है कि हम इस याचिका पर कल सुनवाई करेंगे तब तक यथास्थिति बनाई जाए.... सारा कुछ मीडिया में आ गया फिर भी बुलडोजर चलते रहे।

20 Apr 04:08 PM

जहांगीरपुरी हिंसा मामले में आरोपी अंसारी, सलीम और गुल्ली की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। तीन में से दो आरोपी अंसार और सलीम की पुलिस कस्टडी तीन दिन के लिए बढ़ गई है वहीं आरोपी गुल्ली की रिमांड भी तीन दिन के लिए बढ़ा दी गई है।

20 Apr 03:28 PM

जहांगीरपुरी में बुलडोजर पर कांग्रेस बीजेपी में वार-पलटवार


20 Apr 03:25 PM


राहुल गांधी का बीजेपी पर हमला



Kalpana Singh



Shashi Tharoor

bulldozer pe Twitte Shashi Tharoor


Amanatullah Khan



#WATCH जहांगीरपुरी इलाके में अतिक्रमण विरोधी अभियान पर थास्थिति बनाए रखने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद NDMC ने दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में अतिक्रमण विरोधी अभियान जारी रखा हुआ है। https://t.co/r0f8UDYJkf




https://twitter.com/KapilMishra_IND/status/1516664429395738624?t=poJdjMk5ObB8dQfstskXZg&s=19


Md Meer Hasan

•My name is MD Meer Hasan •l am 18 years old • I belong to a middle class family • I live in est India bihar. • I have passed 10th and 12th from NCERT board • I am pursuing of B. A. from P.S.P.+2 School. Bithan.Bihar . •My strongest point is that I can learn from my atmosphere and my weakest point is that I believe in people so easily. • I have six members in my family • I am the eldest one • My father is a telar master and my mother is a home maker • I like to .... and to ... *Thank you*

Thanks for your feedback and Comments
See you soon with the answer to your question.

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post